राज्य

*सियासत* *…….सूबे के मुखिया की पाठशाला…..दो कलेक्टर व एसपी का तबादला…..*

*छत्तीसगढ़ उजाला*

राजधानी में सूबे के मुखिया की पाठशाला की चर्चा पुरे राज्य में बनी हुई है.सीएम साहब ने कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस को एक अलग अंदाज में लिया. सहज व सरल मुख्यमंत्री के शब्दों में एक अलग बदलाव सभी को नजर आया.रेवेन्यू के मामलों में ढिलाई पर कलेक्टरों को नए अंदाज से समझाया.राज्य में अवैध शराब की बिक्री बड़े पैमाने पर की जा रही है.इसको लेकर भी सूबे के मुखिया नाराज बताये जा रहे है.अफसरों की लचर व्यवस्था को लेकर भी काफी बाते मुख्यमंत्री ने कही.मुख्यमंत्री कांफ्रेस में नाराज दिखे. माफियाओं को संरक्षण देने से बचने की हिदायत भी दे दी.नशे के बढ़ते मामलो को लेकर पुलिस अधीक्षकों की खिंचाई भी की. कलेक्टर कांफ्रेंस के खत्म होते ही बस्तर व सुकमा कलेक्टर को बदल दिया गया इसके साथ ही मुंगेली एसपी का तबादला आदेश जारी करके एक कड़ा संदेश दे दिया. अफसरों को काम सही करने की बात भी कही.अपना तरीका बदल लो, नहीं तो सरकार ठीक करने में समय नहीं लगाएगी.जिले में ही अगर जनता का काम हो जाये तो राजधानी आने की नौबत ही नहीं पडेगी.

चर्चा यह भी है की दस से बारह  कलेक्टर-एसपी बदले जायेंगे.कई संचालको को भी हटाने की चर्चा है.सीएम के कांफ्रेंस के बाद कलेक्टर-एसपी को हटाया जाना बड़ा मामला है. सरकार अपने सन्देश को नौकरशाहों तक भेजना भी चाहती है.तबादले के मामले में सूबे की सत्ता में काफी बाते भी बाजारों में सुनने में आती है.सीएम की कड़ाकेदार क्लास से अफसरों का तरीका कितना बदलेगा यह आगे नजर आएगा.

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button