बिलासपुर

कांग्रेस जांच समिती पहुंची सेन्ट्रल जेल, सतनाम सेना और पुलिस पर जबरन हस्ताक्षर करवाने का लगाया आरोप

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। बलौदा बाजार कांड के मामले में कांग्रेस के द्वारा गठित जांच समिती आज बिलासपुर के सेन्ट्रल जेल पहुंचे वही कांग्रेसियों ने सतनाम सेना व पुलिस के ऊपर आरोप लगाया साथ ही आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस दबाव बनाकर जेल मे बंद निर्दोष लोगो को कोरे कागजों में डरा धमकाकर हस्ताक्षर करवा रहे हैं।

दरअसल बलौदा बाजार आगजनी काण्ड में सकड़ों लोगों कि गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा की गई है जिसमें कहा ये भी जा रहा की कुछ ऐसे भी हैं जो निर्दोष है जिन्हे पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस पर कांग्रेस ने जांच समिति बनाई गई है इसी के तहत शुक्रवार को बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंद सतनामी समाज के लोग व कांग्रेसियों से समिती ने मुलाकात की इस दौरान पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया का बयान आया है और कहा की पुलिस के द्वारा जेल मे बंद लोगो के ऊपर दबाव बनाकर कोरे कागजों में निर्दोष लोगों से हस्ताक्षर करवा कर डरा-धमकाया जा रहा है।
वहीं मामले मे पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने सतनाम सेना के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे घटना में सतनाम सेना के लोग बड़े संख्या में घटना स्थल में मौजूद रहे जिनके ऊपर पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है क्योंकि कुछ लोग भाजपा से जुड़े हुए हैं।

Related Articles

Back to top button