बिलासपुर

फेसबुक की दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर युवती से बनाया शारीरिक संबंध, मामला दर्ज

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद वह शादी से इन्कार करने लगा। युवती ने पूरे मामले की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित युवक की तलाश शुरू कर दी है।

सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली युवती ने दुष्कर्म की शिकायत की है। युवती ने बताया कि फेसबुक पर उसकी पहचान हरदी निवासी किशन निर्मलकर से हुई थी। इसके बाद दोनों मोबाइल पर बातचीत करने लगे। इसका फायदा उठाते हुए युवक उसे मिलने के लिए बुलाया। इसी दौरान उसने शादी करने की बात कहते हुए शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद वह युवती का शारीरिक शोषण करने लगा। बाद में उसने शादी करने से इन्कार कर दिया। युवती ने पूरे मामले की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। इस पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित युवक की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button