बिलासपुर

लोन की किस्त नहीं पटाने पर बैंक में तीन युवकों ने पहले चेंबर बंद कराया फिर क्षेत्रीय अधिकारी और एक कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। लोन की किस्त नहीं पटाने पर बैंक बुलाए तीन युवकों ने पहले चेंबर बंद कराया और क्षेत्रीय अधिकारी और एक कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी। तीनों युवक दोनों को काफी देर तक लात घूंसों से मारते रहे। कुछ देर बाद बैंक के कर्मचारी दरवाजा खोलकर अंदर आए और बीच बचाव किया। युवकों की करतूत बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

तखतपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर अंकित भूषण लाल ने मारपीट की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि मुंगेली जिले के पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम डांडगांव निवासी बैंक के खाताधारक बेनिस भारद्वाज(25), लाभम टोंडे (25) और विकास भारद्वाज(23) ने लोन लिया है। तीनों लोन की किस्त जमा नहीं कर रहे हैं। सोमवार को तीनों युवक बैंक आए। इस दौरान बैंक के क्षेत्राधिकारी प्रेम प्रकाश जायसवाल अपने चेंबर में काम कर रहे थे। युवकों ने क्षेत्राधिकारी से अपने लोन के संबंध में जानकारी मांगी। अधिकारी कंप्यूटर पर उनके लोग की जानकारी निकाल ही रहे थे, इसी बीच युवकों ने अधिकारी की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान बीच-बचाव करने आए अन्य कर्मचारियों से भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। कर्मचारियों ने किसी तरह क्षेत्राधिकारी और अन्य कर्मचारियों को बचाया। साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इधर मारपीट की पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें युवक अचानक बैंक के अधिकारी पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी का फुटेज भी लिया है। बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित युवकों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।
जिस समय तीनों युवक बैंक में आए ग्राहकों की भीड़ लगी थी। बैंक के कर्मचारी ग्राहकों से लेनदेन कर रहे थे। इधर तीनों युवक अपने लोन की जानकारी लेने के बहाने क्षेत्राधिकारी के चेंबर में गए। क्षेत्राधिकारी उन्हें लोन की जानकारी देते इससे पहले ही जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी। अचानक हुई इस घटना से बैंक में मौजूद ग्राहक व अन्य कर्मचारी सकते में आ गए। पहले तो कर्मचारियों ने इसे लूट या फिर अन्य गंभीर मामला समझा। जब तक लोगों को पूरा मामला समझ में आया तीनों युवक बैंक के बाहर निकल गए थे। इस बीच कई ग्राहक भी भागते हुए बैंक के बाहर निकल गए।

Related Articles

Back to top button