बिलासपुर

एटीएम में पट्टी लगाकर रुपये निकालने वाले गिरोह के दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। गांधी चौक स्थित एटीएम में पट्टी लगाकर रुपये निकालने वाले गिरोह के दो लोगों को एसीसीयू की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित बिहार के नवादा जिले से आकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस की टीम आरोपित से पूछताछ कर एटीएम में चोरी के अन्य मामलों की पूछताछ कर रही है।

तोरवा क्षेत्र के मुर्राभाठा में रहने वाले विरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ट्रांजेक्शन साल्यूशन इंटरनेशनल कंपनी में काम करते हैं। उनकी कंपनी बैंक के एटीएम की देखरेख और मेंटेनेंस करती है। कंपनी के हेड आफिस को जानकारी मिली कि गांधी चौक स्थित एटीएम में तकनीकी समस्या है। इसकी जानकारी होने पर विरेंद्र मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि किसी ने एटीएम के शटर में पट्टी लगाकर ग्राहकों के रुपये निकाल लिए हैं। वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में संदेहियों की तस्वीर कैद हो गई थी। दूसरी मशीन में भी पट्टी लगाई गई है। कंपनी के कर्मचारी ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। इस पर कोतवाली पुलिस और एसीसीयू की टीम सतर्क हो गई। पुलिस की टीम संदेहियों की तलाश में जुट गई। इधर एसीसीयू की टीम रेलवे स्टेशन में जांच कर रही थी। इस दौरान राहुल कुमार(26) निवासी ग्राम बेलदरिया थान हिसुआ जिला नवादा और विपिन बिहारी शरण(38) निवासी शाहोपुर थाना सिरदला जिला नवादा बिहार पुलिस को देखकर छुपने का प्रयास कर रहे थे। जवान उन्हें पकड़कर थाने ले आए। यहां पूछताछ में दोनों ने एटीएम में चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपित के कब्जे से चोरी की रकम 12 हजार 700 रुपये जब्त कर लिया गया। पुलिस की टीम आरोपित से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button