छत्तीसगढरायपुर

जगदलपुर में दर्दनाक हादसा: दलपत सागर में कार डूबने से एनएमडीसी के तीन कर्मचारियों की मौत

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दलपत सागर में बुधवार की देर रात हुई कार दुर्घटना में एनएमडीसी स्टील प्लांट नगरनार के तीन कर्मचारी की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार देर रात अनियंत्रित कार दलपत सागर में जा घुसी। कार सवार अनुराग मसीह– आशीष नगर, रिसाली भिलाई, सोहेल राय– 24 परगना, बारासात कलकत्ता, देवीदत्त–भनपुरी, रायपुर मारे गए। सभी की उम्र लगभग 35 वर्ष है। देर रात में पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया पर जब तक कार को तालाब से निकाला गया, तब तक कार सवार तीनों युवक मारे जा चुके थे।

News Desk

Related Articles

Back to top button