खेल

ल्यूपिन ने तौमी को नवगठित शाखा का सीईओ नियुक्त किया 

नई दिल्ली । दवा कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड ने अब्देलअजीज तौमी को अपनी नवगठित अनुषंगी कंपनी ल्यूपिन मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशंस (एलएमएस) का मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की। ल्यूपिन ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि तौमी एक अनुभवी पेशेवर हैं। उनके पास यूरोप, उत्तरी अमेरिका और एशिया में बायोटेक, औषधि और सीडीएमओ क्षेत्रों में दो दशकों से अधिक का अनुभव है। ल्यूपिन के एक व‎रिष्ठ अ‎धिकारी ने कहा ‎कि वह एपीआई, सीडीएमओ क्षेत्र में प्रचुर ज्ञान और अनुभव लेकर आएंगे तथा एलएमएस को हमारे वैश्विक ग्राहकों के लिए एक विश्वसनीय तथा पसंदीदा भागीदार के रूप में स्थापित करने में मदद करेंगे।

News Desk

Related Articles

Back to top button