छत्तीसगढरायपुर

पेड़ से टकराई मोटरसाइकिल-तीन की मृत्यु 

कोरबा, कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र में पेड़ से एक मोटरसाइकिल के टकराने से मोटरसाइकिल में सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। बताया जा रहा हैं की डूमरकछार से दीपका जाने वाली मार्ग पर डूमरकछार चौक से चंद कदम दूर रात्रि लगभग 10 बजे मोटरसाइकिल में सवार होकर डूमरकछार की ओर जा रहे राजेश कुमार पिता लीलाराम 21 वर्ष जाति गोंड, बालकृष्णा पिता भागवत सिंह 22 वर्ष जाति गोंड, कमलेश पिता शंकर सिंह 17 वर्ष जाति गोंड तीनों ग्राम धौराभाठा के आश्रित मोहल्ला गोकनाई निवासी सड़क किनारे लगे पेड़ में टकरा गए।
राहगीरों की मदद से डायल 112 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। शव की पहचान नही होने से रातभर शव अस्पताल में रहा, दूसरे दिन सुबह तीनों युवकों की गोकनाई निवासी के रूप पहचान की गयी, पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम कार्यवाही के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

News Desk

Related Articles

Back to top button