प्रेमिका को युवक ने दूसरे के साथ घूमते देख लिया तो चाकू से किया जानलेवा हमला, दो गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। सरकंडा क्षेत्र में गर्लफ्रेंड को युवक ने दूसरे के साथ घूमते देख लिया। इससे गुस्साए युवक ने गर्लफ्रेंड के दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर दो आरोपित को पकड़ लिया है। एक हमलावर फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
सरकंडा सीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि राहुल केंवट की दोस्ती क्षेत्र में रहने वाली युवती से है। राहुल युवती के साथ घूम रहा था। इसे युवती के ब्वायफ्रेंड रेहान कुरैशी ने देख लिया। अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने के कारण वह राहुल से रंजिश रखे हुए था। सोमवार की रात राहुल चिंगराजपारा में था। इसी दौरान रेहान और उसके साथी अली कुरैशी और शेरू खान आए। उन्होंने गर्लफ्रेंड को घुमाने की बात को लेकर राहुल से विवाद किया। इसका विरोध करने पर रेहान और उसके साथियों ने राहुल पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह बचकर भागे राहुल ने घटना की जानकारी स्वजन को दी। इस पर स्वजन उसे अस्पताल लेकर गए। घटना की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने रेहान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। वहीं, शेरू खान को मंगलवार की देर शाम हिरासत में लिया गया है। हमलावर अली कुरैशी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।