मध्यप्रदेशराज्य

पीएम मोदी के मंत्रिपरिषद में मध्यप्रदेश से 05 मंत्री शामिल

भोपाल। केंद्र में लगातार तीसरी बार मोदी के पीएम बनने और एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रियों में मध्यप्रदेश से 05 सांसदों को मंत्री बनाया गया है। मध्यप्रदेश में बीजेपी ने सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज की है।
कैबिनेट मंत्री के रूप में सर्वश्री शिवराज सिंह चौहान, वीरेंद्र कुमार और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शपथ ली है, जो विदिशा, टीकमगढ़ और गुना संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। करीब 16 साल तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान केंद्र में पहली बार मंत्री बने हैं। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र कुमार खटीक पूर्व में भी एनडीए सरकार में मंत्री पद का संभाल रहे थे। वहीं सावित्री और दुर्गादास उईके को राज्यमंत्री बनाया गया है।

News Desk

Related Articles

Back to top button