राज्य

दिल्ली शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई  115 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली ।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित मनीलॉन्ड्रिंग मामले में अपने दो सरकारी गवाहों – व्यवसायी राघव मगुंटा और अरबिंदो फार्मा के प्रमोटर शरत चंद्र रेड्डी – की 115 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है। राघव तेदेपा के लोकसभा उम्मीदवार मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के पुत्र हैं। एजेंसी ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और बीआरएस नेता के. चंद्रशेखर राव की एमएलसी बेटी के. कविता और चार अन्य के खिलाफ 10 मई को दाखिल आरोप पत्र में यह खुलासा किया है। विशेष पीएमएलए अदालत ने 29 मई को अभियोजन पक्ष के इस आरोप पत्र पर संज्ञान लिया। राघव मगुंटा और रेड्डी दोनों के बारे में कहा जाता है कि वे कविता के नेतृत्व वाले तथाकथित ‘साउथ ग्रुप’ के सदस्य हैं, जिस पर ईडी ने आरोप लगाया है कि उसने दिल्ली आबकारी नीति में बदलाव करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) को 100 करोड़ रुपये दिये थे। भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद इस नीति को रद्द कर दिया गया है।

News Desk

Related Articles

Back to top button