मध्यप्रदेशराज्य

एमपीपीएससी ने दी खुशखबरी : जून में आयोजित होगी सहायक प्राध्‍यापक परीक्षा

इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एमपीपीएससी के उम्मीदवारों के लिए एक यहां सूचना है। आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 के संबंध में शुद्धि पत्र जारी कर दिया गया है। इसमें परीक्षा के आयोजन के संबंध में सूचना जारी की गई है, जिसके तहत 8 विषयों की परीक्षा 2022 का आयोजन जून 2024 में किया जाएगा। वही राज्य वनसेवा परीक्षा 2022 के अंतर्गत परियोजना क्षेत्रपाल के पद के लिए उम्मीदवारी निरस्त किए जाने के संबंध में विज्ञप्ति जारी की गई है। एमपीपीएससी द्वारा सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 के संबंध में शुद्धि पत्र जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 (8 विषय) का आयोजन दिनांक 9 जून 2024 को किया जाएगा। परीक्षा रविवार को ऑफलाइन पद्धति से होगी। यह परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जाएगी। प्रथम प्रश्नपत्र -सामान्य अध्ययन का होगा जिसका समय प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक रहेगा एवं द्वितीय प्रश्नपत्र -संबंधित विषय का होगा जिसका समय दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक रहेगा। 

इन शहरों में आयोजित होगी परीक्षा 
इस परीक्षा का आयोजन आयोजन इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, रीवा, सागर, शहडोल और उज्जैन संभागीय /जिला मुख्यालय पर किया जाएगा परीक्षा के प्रवेश पत्र दिनांक 31 मई 2024 से मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।  एमपीपीएससी द्वारा जारी विज्ञप्ति में वन विभाग के तहत राज्य वन सेवा परीक्षा 2022 के अंतर्गत परियोजना क्षेत्रपाल के रिक्त पदों की उम्मीदवारी निरस्त किए गए आवेदकों की लिस्‍ट रिलीज के माध्यम से आयोग की वेबसाइट पर जारी कर साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारी निरस्त किए गए आवेदकों को निर्देशित किया गया था। इसमें कहा गया था की उम्मीदवारी निरस्त किए जाने के संबंध में आवेदक द्वारा आपत्ति अभिव्यावेदन प्रस्तुत किया जाना है जो विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से 10 दिन की अवधि में आपत्ति अभ्यावेदन आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है। आयोग द्वारा निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आपत्ति representation बिना विचार किए dead bound कर दिए जाएंगे। इसके तहत 04 आवेदकों द्वारा आपत्ति अभ्यावेदन आयोग के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं जो आयोग के विचार उपरांत अमान्य किया जाकर नस्तीबद्ध किए जाते हैं।

News Desk

Related Articles

Back to top button