छत्तीसगढ

चुनावी सभा मे मुख्यमंत्री विष्णुदेव सांय ने जनता को बताया सांय सांय का मतलब….वायरल वीडियो की चर्चा जोरों पर….

छत्तीसगढ़ उजाला रायपुर:

प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस बयान का वीडियो बड़ी संख्या में वायरल हो रहा है।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय चुनावी समर में अपनी अद्भुत भाषण शैली से लोगो को मंत्रमुग्ध कर रहे है।चुनावी सभाओं में सांय सांय काम होने की बात जनता से करते हुए सांय सांय का मतलब भी बताते है।सांय सांय का मतलब फटाफट सभी का काम हमारी सरकार में होगा।

 

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button