ब्रेकिंग न्यूज

बिलासपुर: धान खरीदी केंद्रों का एमडी ने किया निरीक्षण, किसानों से ली जमीनी जानकारी — मिलर्स को धान उठाव में तेजी लाने के निर्देश


बिलासपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-मार्कफेड के प्रबंध संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने आज जिले के धान खरीदी केंद्र छतोना और धान संग्रहण केंद्र बिल्हा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। उनके पहुंचते ही केंद्रों में मौजूद कर्मचारियों और किसानों में उत्साह देखा गया।

निरीक्षण के दौरान केंद्र छतोना में किसान फेकू लाल ने एमडी शुक्ला को बताया कि उन्होंने आज 113 क्विंटल धान बेचा है और संपूर्ण प्रक्रिया बिना किसी परेशानी के सुगमता से पूरी हुई। इस दौरान एमडी शुक्ला ने किसान से उपज, मूल्य और खरीदी व्यवस्था को लेकर सीधे संवाद करते हुए फीडबैक लिया।

प्रबंध संचालक ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मिलर्स द्वारा धान उठाव में किसी भी तरह की देरी न हो। उन्होंने कहा कि उठाव प्रक्रिया में तेजी लाना आवश्यक है ताकि खरीदी केंद्रों में व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

इसके बाद उन्होंने धान संग्रहण केंद्र बिल्हा का भी निरीक्षण कर तैयारियों का जायज़ा लिया और सभी चारों संग्रहण केंद्रों को पूर्ण रूप से तैयार रखने के लिए डीएमओ को निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान खाद्य नियंत्रक अमृत कुजूर और डीएमओ अमित चंद्राकर भी उपस्थित रहे।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button