ब्रेकिंग न्यूज

हिंदी राष्ट्रभाषा प्रचारक संघ के अग्रदूत संगम त्रिपाठी का सम्मान
संकेत साहित्य समिति बिलासपुर इकाई द्वारा सरस काव्य संध्या का भव्य आयोजन


बिलासपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-संकेत साहित्य समिति, बिलासपुर इकाई द्वारा समिति के महासचिव श्री नरेंद्र कुमार शुक्ल ‘अविचल’ के निज निवास गीतांजलि सिटी फेज-2 में जबलपुर से पधारे हिंदी राष्ट्रभाषा प्रचारक संघ के अग्रदूत, सुप्रसिद्ध कवि संगम त्रिपाठी के सम्मान में एक यादगार सरस काव्य संध्या का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार श्री अमृतलाल पाठक ने की, जबकि श्री राजेंद्र मौर्य मुख्य अतिथि और कवि संगम त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। मंच संचालन का दायित्व शिशिर मौर्य ने गरिमापूर्ण ढंग से निभाया।

अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष राकेश खरे ‘राकेश’ ने शॉल एवं श्रीफल भेंट कर किया। इस अवसर पर कवि संगम त्रिपाठी के सम्मान में काव्यपाठ का आयोजन हुआ, जिसमें नरेंद्र कुमार शुक्ल ‘अविचल’, राकेश खरे ‘राकेश’, अशोक कुमार शर्मा, केवल कृष्ण पाठक, अमृतलाल पाठक, कवि संगम त्रिपाठी और राजेंद्र मौर्य ने अपनी-अपनी रचनाओं से समां बाँध दिया।

मुख्य अतिथि राजेंद्र मौर्य ने अपनी काव्य कृतियाँ ‘रामायण के राम’ और ‘चावुक’ पुस्तकें विशिष्ट अतिथि संगम त्रिपाठी को स्मृतिचिह्नस्वरूप भेंट कीं।

कड़ाके की ठंड के बावजूद काव्य की यह धारा देर रात तक बहती रही और सभी श्रोतागण रसास्वादन करते रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन नरेंद्र कुमार शुक्ल ‘अविचल’ द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button