मध्यप्रदेश

ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वाली महिला कांस्टेबल सस्पेंड, SP ने की तत्काल कार्रवाई



सीधी(छत्तीसगढ़ उजाला)-मध्य प्रदेश के सीधी जिले में ड्यूटी के दौरान ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणी करने वाली महिला कांस्टेबल अंजू देवी जायसवाल को पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कदम उस वायरल वीडियो के बाद उठाया गया, जिसमें अंजू देवी पुलिस वर्दी में ड्यूटी के दौरान अनुचित भाषा का प्रयोग करती दिखाई दी थीं।

यह घटना 24 अक्टूबर की बताई जा रही है। शहर के एक स्कूल में गायिका शहनाज अख्तर का कार्यक्रम आयोजित था, जहां महिला कांस्टेबल अंजू देवी की ड्यूटी लगाई गई थी। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ब्राह्मण समुदाय के प्रति अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

वीडियो सामने आने के बाद ब्राह्मण समाज के संगठनों ने पुलिस प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की। मामले ने तूल पकड़ते ही एसपी संतोष कोरी ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। जांच में यह पुष्टि हुई कि कांस्टेबल अंजू देवी ने ड्यूटी के समय वर्दी में रहकर असंवेदनशील और अनुशासनहीन व्यवहार किया, जिससे पुलिस विभाग की साख को ठेस पहुंची।

जांच रिपोर्ट के आधार पर 25 अक्टूबर को एसपी कोरी ने अंजू देवी जायसवाल को निलंबित करने का आदेश जारी किया। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय रक्षित केंद्र, जिला सीधी निर्धारित किया गया है। इस अवधि में उन्हें नियमों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा, किंतु वे पुलिस अधीक्षक की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगी और नियमित उपस्थिति दर्ज करनी होगी।

एसपी ने आदेश में यह भी उल्लेख किया कि “वर्दी में रहते हुए इस प्रकार की टिप्पणी पुलिस की मर्यादा, अनुशासन और जनता के विश्वास के विपरीत है, जो किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है।”

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button