मध्यप्रदेशराजनीति

उमा भारती का बड़ा ऐलान: कहा—“अगर पार्टी ने अनुमति दी तो 2029 में झांसी से लड़ूंगी लोकसभा चुनाव”


भोपाल(छत्तीसगढ़ उजाला)-भारतीय जनता पार्टी (BJP) की फायरब्रांड नेता और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने 2029 के लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उमा भारती ने कहा है कि यदि पार्टी अनुमति देती है तो वे अगला लोकसभा चुनाव झांसी सीट से लड़ेंगी। इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी इच्छा भी जाहिर की है।

उत्तर प्रदेश के ललितपुर दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में उमा भारती ने कहा,

> “अगर पार्टी कहेगी तो मैं चुनाव जरूर लड़ूंगी, लेकिन मैं सिर्फ झांसी से ही चुनाव लड़ूंगी।”



उन्होंने आगे कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र से उनका गहरा भावनात्मक जुड़ाव है और वे चाहेंगी कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बुंदेलखंड की जनता एक बार फिर उन्हें संसद तक पहुंचाए।

उमा भारती का यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। राजनीतिक विश्लेषक इसे “2029 लोकसभा चुनाव की शुरुआती गहमागहमी” के रूप में देख रहे हैं।

पहले भी जता चुकी हैं चुनावी इच्छा

यह पहली बार नहीं है जब उमा भारती ने चुनाव लड़ने की बात कही हो। अगस्त 2025 में भी उन्होंने कहा था कि वे अभी 65 वर्ष की नहीं हुई हैं और समय आने पर चुनाव लड़ेंगी। हालांकि उस समय उन्होंने यह भी कहा था कि “फिलहाल चुनाव लड़ना मेरे लिए एक बाधा हो सकता है।”

अब सोशल मीडिया पर दिए ताज़ा बयान में उमा भारती ने साफ कहा है कि यदि भाजपा नेतृत्व का आदेश मिला, तो वे झांसी से 2029 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपने इस पोस्ट में भाजपा को टैग करते हुए अपनी राजनीतिक सक्रियता के संकेत भी दे दिए हैं।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button