ब्रेकिंग न्यूज

कुमारी शैलवी धुसिया को राष्ट्रभाषा सम्मान मिला

  जबलपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-      प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने कुमारी शैलवी धुसिया को राष्ट्रभाषा सम्मान प्रदान किया। कुमारी शैलवी धुसिया ने 14 सितंबर 25 को हिंदी प्रचार प्रसार का काम किया व शैलवी धुसिया ने 14 सितंबर को हिंदी दिवस पर जागरूकता संदेश सुना कर हिंदी के प्रति लोगों को जागरूक किया।
         प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के सलाहकार डॉ सोमनाथ शुक्ल ने बधाई देते हुए बताया कि कुमारी शैलवी धुसिया सामाजिक कार्य के साथ ही स्वच्छता अभियान से भी जुड़ी हैं।
          नन्ही परी को राजवीर शर्मा, रामलखन गुप्त, प्रतिमा पाठक, डॉ लाल सिंह किरार, गोपाल जाटव विद्रोही, राकेश आनंदकर, राजकुमारी रैकवार राज आदि ने बधाई दी।
          प्रदीप मिश्र अजनबी महासचिव दिल्ली व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ लाल सिंह किरार अम्बाह मुरैना ने कहा कि लोगों को नन्ही परी से अपनी भाषा के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button