BCCI में छत्तीसगढ़ का परचम : प्रभतेज भाटिया बने ज्वाइंट सेक्रेटरी

BCCI में प्रभतेज भाटिया का कद बढ़ा : कोषाध्यक्ष से ज्वाइंट सेक्रेटरी बने, अब अंडर-19 और महिला क्रिकेट टीमों का चयन उन्हीं की देखरेख में
रायपुर। छत्तीसगढ़ के खेल इतिहास में आज एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है। प्रदेश के होनहार क्रिकेट प्रशासक प्रभतेज भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का ज्वाइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। इससे पहले भाटिया BCCI के कोषाध्यक्ष पद पर रहते हुए भी अपनी कुशल कार्यशैली से पहचान बना चुके हैं।
क्रिकेट प्रशासन में नई उड़ान
ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद क्रिकेट संरचना में बेहद अहम है। इस पद पर रहते हुए भारतीय अंडर-19 और महिला क्रिकेट टीमों के चयन जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई जाती हैं। भाटिया की नियुक्ति को छत्तीसगढ़ क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है।
प्रदेश में खुशी की लहर
भाटिया की इस सफलता से पूरे छत्तीसगढ़ में खुशी और गर्व का माहौल है। क्रिकेट प्रेमियों को भरोसा है कि उनकी अगुवाई में प्रदेश के युवा खिलाड़ी भी जल्द भारतीय टीम की नीली जर्सी पहनकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर खेलते नजर आएंगे।
छत्तीसगढ़ क्रिकेट का सुनहरा दौर जारी
भाटिया के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ क्रिकेट लगातार प्रगति कर रहा है। हाल ही में प्रदेश के दो खिलाड़ियों का दिलीप ट्रॉफी के लिए चयन हुआ और मध्य क्षेत्र की टीम ने पहली बार यह खिताब जीतकर इतिहास रचा।
BCCI की नई कार्यकारिणी
अध्यक्ष: मिथुन मन्हास (दिल्ली)
उपाध्यक्ष: राजीव शुक्ला
सचिव: सैकिया (असम)
ज्वाइंट सेक्रेटरी: प्रभतेज भाटिया (छत्तीसगढ़)
कोषाध्यक्ष: रघुराम भट
IPL चेयरमैन: अरुण धूमल




