सीजीपीएससी भर्ती घोटाला : पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक सहित पांच गिरफ्तार, डिप्टी कलेक्टर भी शामिल कार्यवाही जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) भर्ती परीक्षा घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को आयोग की पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक समेत पांच आरोपितों को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने आरती वासनिक के साथ ही हाल ही में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित सुमित ध्रुव और तीन अन्य संदिग्धों से लंबी पूछताछ की। पूछताछ के बाद पांचों को हिरासत में ले लिया गया। बताया जा रहा है कि सुमित ध्रुव सीजीपीएससी के पूर्व सचिव का पुत्र है।
सीबीआई की टीम शुक्रवार को सभी आरोपितों को विशेष कोर्ट में पेश करेगी और विस्तृत पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
गौरतलब है कि सीबीआई ने इससे पहले भी दिसंबर 2024 में आरती वासनिक से पूछताछ की थी। वहीं, जुलाई 2023 में सीबीआई ने 2020 से 2022 के बीच हुई भर्ती परीक्षाओं में डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और अन्य वरिष्ठ पदों पर चयन प्रक्रिया में धांधली और पक्षपात के आरोपों की जांच अपने हाथों में ली थी।
अब तक इस मामले में आधा दर्जन से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। ताजा गिरफ्तारी के बाद माना जा रहा है कि सीबीआई जांच की कड़ी और आगे बढ़ने वाली है।