महाआर्यमन सिंधिया बने MP क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष….

29 साल के महाआर्यमन सिंधिया बने MP क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, विरोध में नहीं उतरा कोई
महाआर्यमन सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं, जो मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की कमान संभालेंगे. उनके दादा माधवराव सिंधिया और पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी लंबे समय तक MPCA के अध्यक्ष रहे हैं.केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अध्यक्ष बन गए. आज MPCA की एनुअल जनरल मीटिंग में उन्हें अध्यक्ष नियुक्त किया किया. महाआर्यमन के सामने अन्य किसी ने नामांकन नहीं भरा था.
साल 2019 में सिंधिया के समर्थन से वरिष्ठ पत्रकार अभिलाष खांडेकर MPCA के अध्यक्ष बने थे. MPCA अध्यक्ष पद के लिए महानआर्यमन सिंधिया एकमात्र उम्मीदवार थे और उनके सामने किसी अन्य ने नामांकन नहीं भरा, इसलिए उनका निर्विरोध चुना जाना तय हो चुका है.MPCA की कमान संभालने वाले वह सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य हैं. महाआर्यमन के दादा माधव राव सिंधिया और पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया लंबे समय तक एमपीसीए के अध्यक्ष रहे हैं.
महाआर्यमन वर्तमान में एमपी लीग (MPL) के अध्यक्ष और ग्वालियर संभाग क्रिकेट संघ (GDCA) के उपाध्यक्ष भी हैं.
महाआर्यमन सिंधिया का जन्म 17 नबंवर 1995 को हुआ है. इसके साथ ही वो MPCA के सबसे युवा अध्यक्ष बन गए हैं. महानआर्यमन सिंधिया ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दून स्कूल से की है. इसके बाद महानआर्यमन सिंधिया अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी गए और वहां से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. क्रिकेट के साथ-साथ उनको को संगीत का भी शौक है.बहुत कम उम्र में इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने का रिकॉर्ड भी बन गया.