जिला अस्पताल सेनिटोरियम में बड़ा खुलासा – ऑपरेशन थिएटर का वीडियो वाइरल, गोपनीयता भंग

जी. पी. एम.। जिला अस्पताल सेनिटोरियम में लापरवाही और अनियमितता का गंभीर मामला सामने आया है। ऑपरेशन थिएटर के अंदर एनेस्थीसिया देते समय मरीज का वीडियो बनाया गया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। यह घटना न केवल अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठाती है, बल्कि मरीज की गोपनीयता और सुरक्षा को लेकर भी गंभीर शंका खड़ी करती है।
सूत्रों के अनुसार, मरवाही नगर पंचायत के एक व्हाट्सएप ग्रुप में सलीम शेख नामक व्यक्ति ने यह वीडियो पोस्ट किया। खास बात यह है कि यह वीडियो संभवतः कुछ दिन पुराना है, जब सलीम शेख का पुत्र डॉ. फिरोज शेख यहां पदस्थ था। आशंका जताई जा रही है कि वीडियो उसी समय बनाया गया और अब उसे वायरल किया गया है।
ऑपरेशन थिएटर जैसी संवेदनशील जगह पर वीडियो शूट करना अस्पताल की गाइडलाइन और कानून दोनों का उल्लंघन है। स्थानीय नागरिकों ने इस मामले को लेकर नाराज़गी जाहिर की है और सवाल उठाए हैं कि आखिर ऑपरेशन थिएटर के भीतर मोबाइल लेकर कौन पहुंचा और वीडियो किसने बनाया?
लोगों की मांग है कि मरीज की निजता भंग करने और वीडियो वायरल करने वाले शख्स के खिलाफ तुरंत क़ानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं, इस पूरे प्रकरण पर सीएमएचओ को भी सामने आकर जवाब देना होगा और जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी होगी