दुर्ग

*भुइंया साफ्टवेयर को छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से बैंक से निकाली गई लाखों की रकम*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

भिलाई (छत्तीसगढ़ उजाला)। नंदिनी थाना अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 16 के ग्राम अछोटी एवं मुरमुंदा तहसील अहिवारा में भुइंया साफ्टवेयर को अज्ञात आरोपितों द्वारा हैक कर छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से भारतीय स्टेट बैंक शाखा नंदिनी नगर से 36,00,000 रुपये का आहरण किया गया था। बैंक से निकाली गई रकम को विभिन्न खातों में हस्तांतरित कर दिया गया था।

मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करने के बाद सेक्टर-5 भिलाई निवासी आरोपित नन्द किशोर साहू को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपित के खाते में 20 लाख 26 हजार 547 रुपये आया था। जिसे आरोपित ने अपनी प्राइवेट कंपनी भिलाई-दुर्ग फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी में निवेश कर दिया है।

अहिवारा तहसील के ग्राम अछोटी एवं मुरमुंदा में भुइंया साफ्टवेयर को हैक कर जमीन के खसरा का बटांकन कर अवैध तरीके से बैंक से लोन निकाल लिया गया। यह मामला संज्ञान में आने पर दुर्ग संभागायुक्त ने प्रकरण की जांच कराई और दो पटवारियों के खिलाफ निलंबन कार्रवाई की गई थी।

मामले में पुलिस को भी एफआईआर करने को कहा गया था। प्रकरण में नंदिनी पुलिस द्वारा दिनू राम यादव निवासी सुंदर नगर वार्ड सिलतरा रायपुर व एस राम बंजारे निवासी ग्राम अछोटी एवं अन्य के द्वारा एक राय होकर षडयंत्र पूर्वक अवैध लाभ अर्जित करने के लिए ऑनलाइन राजस्व अभिलेख में छेड़छाड़ कर मूल खसरा नंबर के रकबा में कूटरचित तरीके से नए खसरा नंबर का बटांकन कर नया खसरा सृजित कर दुरुपयोग किए जाने के संबंध में प्रस्तुत आवेदन पर धारा 318(4),338,336(3), 340(2),3(5) बीएनएस एवं 66(सी) आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि मुख्य आरोपित दिनू राम यादव द्वारा बैंक के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से बैंक से 36,00,000 रुपये निकाल कर उक्त रकम को विभिन्न खातों में हस्तांतरित कर दिया गया था। जिसमें से 20,26,547 रुपये आरोपित नन्द किशोर साहू के खाते में आया था।

Related Articles

Back to top button