दुर्ग

*भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में लगी भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

भिलाई (छत्तीसगढ़ उजाला)। भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में शुक्रवार की देर रात करीब 11:40 बजे ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक-8 में अचानक भीषण आग लग गई। हॉट एयर निकासी वॉल्व से निकलते कोयले के कणों में आग भड़क गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही बीएसपी फायर ब्रिगेड की चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब डेढ़ से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग से आसपास लगे विद्युत केबल भारी मात्रा में जलकर खाक हो गए।

प्रोडक्शन ठप, सेकंड शिफ्ट से शुरू होने की उम्मीद

आगजनी की वजह से ब्लास्ट फर्नेस-8 की विद्युत आपूर्ति रोक दी गई है और फिलहाल उत्पादन बंद कर दिया गया है। बीएसपी प्रबंधन ने कहा है कि मरम्मत कार्य तेजी से जारी है और स्थिति सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। संभावना जताई गई है कि सेकंड शिफ्ट से उत्पादन फिर से शुरू कर दिया जाएगा।

कैसे लगी आग

घटना के समय ब्लास्ट फर्नेस-8 में रोजाना की तरह उत्पादन का कार्य चल रहा था। प्रक्रिया के दौरान हॉट एयर निकासी वॉल्व खुलते ही उसमें से कोयले के कण बाहर निकले, जिनमें चिंगारी से आग भड़क उठी। वाल्व के आसपास लगी सामग्री ने आग को फैलने में और तेजी दी। कुछ ही क्षणों में आग ने बड़े क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड के मुख्या बीके महापात्रा स्वयं चार दमकल गाड़ियाें के साथ तत्काल मौके पर पहुंचीं। टीम ने करीब डेढ़ से दो घंटे तक रेस्क्यू आपरेशन चलाकर आग पर काबू पाया। अधिकारियों ने बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो नुकसान और बड़ा हो सकता था।

जांच के आदेश, तकनीकी विशेषज्ञ जुटे

बीएसपी प्रबंधन ने आगजनी की पुष्टि करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि आग लगने की वास्तविक वजह का पता लगाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को लगाया गया है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, हाट एयर निकासी के दौरान निकले कोयले के पार्टिकल ने ही आगजनी को जन्म दिया, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही होगी।

Related Articles

Back to top button