
भिलाई (छत्तीसगढ़ उजाला)। गुरुवार रात कुम्हारी टोल प्लाज़ा के पास ड्यूटी पर तैनात यातायात विभाग के एएसआई सुशील पांडे पर एक ट्रक ड्राइवर ने हमला कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब गृहमंत्री विजय शर्मा का काफिला गुजरने वाला था और एएसआई पांडे रूट क्लियर करवा रहे थे।
बताया जा रहा है कि एएसआई ने ट्रक को रोका लेकिन ड्राइवर आगे बढ़ गया। कुछ ही देर बाद लौटकर उसने एएसआई पर हमला कर दिया। इस मारपीट में एएसआई के सिर पर गंभीर चोट आई और उन्हें 8 टांके लगाने पड़े।
मौके पर मौजूद जवानों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर कुम्हारी थाने पहुंचाया, जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली गई। देर रात एएसआई को रायपुर एम्स रेफर किया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।