कोरबा

*नवापारा के शराबी सचिव को जनपद सीईओ ने नोटिस जारी कर मांगा स्पष्टीकरण, दी चेतावनी- दो दिवस के भीतर संतोषजनक जवाब नही देने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए भेजा जाएगा प्रस्ताव*

छत्तीसगढ़ उजाला

कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा (छत्तीसगढ़ उजाला)। जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत नवापारा में पदस्थ सचिव रामेश्वर राजवाड़े के द्वारा रोजाना शराब के नशे में धुत्त होकर पंचायत कार्यालय पहुँचने और अपने दायित्वों का निर्वहन नही कर पाने को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित थे। ग्रामीणों का आरोप कि सचिव के नियमित रूप से नशे की हालत में रहकर कार्यालय पहुँचने से लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उनसे संपर्क नही कर पा रहे है। वहीं शराबी सचिव के कारण ग्राम के बिनियादी विकास के कार्य भी ठप्प है तथा पंचायती कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो चला है। विकास योजनाओं की निगरानी व अन्य आवश्यक कार्य भी समय पर नही हो पा रहे है। ग्रामीणों द्वारा सचिव के उक्त व्यवहार को लेकर रोष व्याप्त करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले को लेकर गत दिनों खबर प्रसारित किया गया था। जिसके बाद पोड़ी जनपद सीईओ जयप्रकाश डड़सेना ने सचिव रामेश्वर को नोटिस जारी कर दो दिवस के भीतर जवाब मांगा है। सचिव को जारी नोटिस में उल्लेख किया गया है कि विषयान्तर्गत आपके खिलाफ ग्रामीणों में गहरा असंतोष व्याप्त है। लगातार नशे की हालत में आप पंचायत कार्यालय पहुँचते है और अपनी ड्यूटी को लेकर गंभीर नही है। शासकीय कार्य मे लापरवाही और पंचायत के कार्यों में रुचि नही लेना घोर लापरवाही एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) शासन की महत्त्वकांक्षी योजना है, जिसमे प्रगति लाने आपको निर्देशित किया गया है, परन्तु निर्देशित करने के उपरांत भी आपके द्वारा आज पर्यन्त तक अपेक्षाकृत प्रगति नही लायी गयी है। जिससे कार्यालय की छवि धूमिल है। आपका उक्त कृत्य उच्च अधिकारियों के आदेश/निर्देश की अवहेलना एवं शासन के कार्यों के क्रियान्वयन में स्वेच्छाचारित घोर लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है जो छ.ग. पंचायत एवं सेवा (आचरण) नियम 1998 के विपरीत है तथा कदाचरण की श्रेणी में आता है। अतः उक्त संबंध में अपना स्पष्टीकरण दो दिवस के भीतर अधो हस्ताक्षरकर्ता के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। स्पष्टीकरण नही दिए जाने की स्थिति में आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजा जावेगा, जिसके लिए जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।

Related Articles

Back to top button