खेल

*छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय नेटबॉल टीम में प्रकृति का हुआ चयन…* *नेटबॉल संघ के पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं……*

●छत्तीसगढ़ उजाला●

बिलासपुर की प्रकृति कश्यप का 31वीं सब जूनियर नेटबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है जो कि इंदौर ( म.प्र ) में 25/05/2025 से 27/05/2025 तक आयोजित है जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम भी हिस्सा ले रही है और जिले के सौम्या सतवानी को बालक टीम के मैनेजर के लिए नियुक्त किया गया है.

जिला नेटबॉल संघ बिलासपुर जिसमें वरिष्ठ संरक्षक श्री अनिल मिश्रा जी श्री प्रवीण बिसेन जी श्री धीरेंद्र सिंह जी अध्यक्ष श्री सौरभ सिंह जी उपाध्यक्ष श्री नवनीत पांडेय जी श्री विमल राय जी,श्री अजय यादव जी श्री अख्तर खाँन जी नवीन नागदौने जी श्री आतिस् पारिख जी सचिव श्री योगेश साहू जी सह सचिव श्री श्रीमती सृष्टि कांस्कर् जी श्रीमती राजेश्वरी साहू जी श्री रूपेन्द्र ठाकुर जी श्री शेख तौसीफ जी श्री भूपेंद्र पारचे जी कोषाध्यक्ष श्री उत्तम साहू जी, श्री प्रमोंद विश्वास जी श्री अमित यादव जी श्री मोहन निषाद जी आदित्य कशयप जी निलेश कांत श्रीवाश जी महेंद्र यादव जी सतेंद्र पूरी जी अमित वैष्णव जी गौरव शुक्ला जी टी प्रतीक जी गौरव तिवारी जी अरुण दुबे जी प्रकृति कस्कार जी प्रियंका सोनवानी सभी पदाधिकारियों ने प्रकृति और सौम्या को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।

बिलासपुर नेटबॉल संघ के वरिष्ठ संरक्षक अनिल मिश्रा ने राज्य की साय सरकार से खेल संघ की ओर विशेष ध्यान देने की बात की हैं साथ ही बिलासपुर कलेक्टर से भी नेटबॉल संघ को सीएसआर मद से सहयोग करने की बात कही हैं.एक बेहतरीन व्यवस्था से हमारे खिलाड़ी देश दुनिया में भारत देश का नाम आगे बढ़ा सकते हैं. आज हमारे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखारने में प्रयासरत हैं.प्रकृति और सौम्या को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैं.

नेटबॉल संघ के अध्यक्ष सौरभ सिंह का कहना है कि बिलासपुर में अच्छे खिलाडिय़ों की कमी नहीं हैं.हम लोगों को अपने खिलाडिय़ों को अच्छी व्यवस्था देने की आवश्यकता हैं. राज्य सरकार व जिला प्रशासन का सहयोग सही तरीके से मिलने पर हमारे खिलाडी बहुत आगे तक जा सकते है.हमारा संघ इसी विचार के साथ काम कर रहा हैं.हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने जिले की खिलाडिय़ों को पहुचाने की योजना पर काम कर रहे हैं.और पूरा भरोसा है कि हम अपनी सोच को सही साबित करेंगे.

Anil Mishra

Related Articles

Advertisement Carousel
Back to top button