
जम्मू कश्मीर (छत्तीसगढ़ उजाला)। पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार रात जम्मू में एकसाथ कई ड्रोन हमले किए। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने जम्मू में एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह करने के लिए मिसाइलों से यह हमला किया। पहले से ही पूरी तरह सतर्क भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के आठ ड्रोन मार गिराए। रात को पूरे जम्मू-कश्मीर में ब्लैकआउट कर दिया गया और लोग घरों और इमारतों के भीतर सिमट गए। देर रात तक बड़े-बड़े धमाकों की गूंज साफ सुनाई दे रही थी। वहीं, जम्मू के साथ श्रीनगर एयरपोर्ट और सेना व वायुसेना पूरी तरह हाई अलर्ट पर है।
पाकिस्तान का पहला हमला रात करीब 8:15 बजे हुआ। जम्मू, सतवारी, आरएसपुरा, अरनिया, सांबा में आसमान में पाकिस्तानी ड्रोन से दागी जाने वाली मिसाइलें साफ नजर आ रहीं थीं। सुरक्षा बलों ने भारी कड़े सुरक्षा घेरे वाले जम्मू हवाई अड्डे के पास पाकिस्तानी ड्रोन देखे। जम्मू हवाई अड्डे के आसपास दो शक्तिशाली विस्फोटों की आवाज सुनाई देने के तुरंत बाद जम्मू में बिजली गुल हो गई। कुछ ही पल में भारत का एयर डिफेंस सिस्टम भी सक्रिय हो गया और भारतीय ड्रोन रोधी प्रणाली आसमन में नजर आई। दुश्मन के एक-एक कर ड्रोन गिराए जाने लगे। पाकिस्तान के दो ड्रोन शहर के बीचों बीच स्थित जम्मू विश्वविद्यालय परिसर में गिरे। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ड्रोन को हवाई अड्डे के बाहर गिरते देखा गया।