*भूपेंद्र क्लब की जमीन पर कब्ज़ा खाली करने को नोटिस जारी, मचा हड़कंप*
छत्तीसगढ़ उजाला

मनेन्द्रगढ़ (छत्तीसगढ़ उजाला)। एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में भूपेंद्र क्लब दर्ज भू-खंड में अनाधिकृत रूप से कब्जा करने वाले 15 से अधिक लोगो को मनेंद्रगढ़ तहसीलदार ने कब्जा हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिया है। जारी नोटिस से उक्त भू खंड में चल रहे व्यवसाय से जुड़े लोगो में हड़कंप मच गया है।
मनेंद्रगढ़ तहसीलदार ने अतिक्रमण करने वालो को बेदखली के लिए सूचना जारी की है, जिसमें 15 से अधिक लोगो का नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है इस संबंध में इससे पूर्व में भी पत्र जारी कर कब्जा हटाने सूचना दी गई थी, लेकिन आज तक कब्जा नहीं हटाया गया है। जिससे नोटिस जारी कर फिर सूचित किया गया है कि उक्त कब्जा हटाते हुए कब्जा खाली करने की सूचना न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करें, अन्यथा शासकीय तौर पर उक्त अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।
भूपेंद्र क्लब की जमीन पर हुई दुकान की खरीदी-बिक्री और कई लोगआज भी किरायेदार है
भूपेंद्र क्लब पर दुकानों का निर्माण है यहां कब्जाधारी बदलते रहते हैं। सूत्रों कि माने तो तहसीलदार के द्वारा जिन को बेदखली की सूचना जारी की गई है,उनमें से कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कुछ समय पहले दुकान खरीदी है। वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जो आज किराये पर दुकान लिए हुए है सभी को भविष्य की चिंता सता रही है।