महेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर

*नगर के ह्रदय स्थल फौव्वारा चौक पर अतिक्रमण, कुछ समय पहले हुए लाखो रुपए खर्च*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

मनेंद्रगढ़ (छत्तीसगढ़ उजाला)। शहर की सड़कों पर किया गया अतिक्रमण शहर की मुख्य समस्या बनती जा रही है।अतिक्रमण के कारण यहां के और बाहर सेआए खरीददार, व्यापारी सभी परेशान हो रहे हैं। वहीं जगह जगह किए गए अतिक्रमण के कारण शहर की सुंदरता भी दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है जो भविष्य के लिए चिंता का विषय है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं ज़ब आस पास के गांव शहर से मनेन्द्रगढ़ बाजार में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोग शहर में आना बंद कर देंगे शहर के बाहर खुली दुकानो से सामान लेकर वहीं से वापस लौट जाएंगे।

शहर के बीचो-बीच स्थित फौव्वारा जो मनेन्द्रगढ़ शहर की सुंदरता को सालो से एक अलग पहचान दें रहा है लम्बे समय से अतिक्रमण उसकी सुंदरता पर खोट बनता जा रहा है। नगरीय प्रशासन, राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन इन सभी ने एक सहयुक्त टीम बनाकर कई बार अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया है, लेकिन आज भी फौव्वारा अतिक्रमण मुक्त नहीं हो पाया है। नगर के हृदय स्थल की सुंदरता फौव्वारा है जिसमें अभी कुछ समय पहले ही नगर पालिका ने लाखों रुपए खर्च कर नया रूप दिया है अच्छे रख-रखाव के लिए कार्य कराया है, बावजूद इसके कुछ लोगो ने फौव्वारा चौक पर फौवारे के चारो तरफ ठेले लगा रखे है, इतना ही नहीं बल्कि कचरे और गंदगी से अतिक्रमण पर चार चाँद लगा रहे है, फौव्वारा चौक भारी भीड़ वाला क्षेत्र है यहाँ अतिक्रमण की वजह से शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है आवागमन में भी लोग परेशान हो रहे है, प्रशासन इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।

Related Articles

Back to top button