बिलासपुर

*जिले में पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने कई थानेदार को किया इधर-उधर,* *वर्तमान में चर्चित थाना सरकंडा टीआई तोप सिंह नवरंग को लाइन अटैच के बाद टीआई निलेश पांडेय को सौंपी जिम्मेदारी…*

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। जिले में बेहतर पुलिसिंग व्यावस्था रखने के लिए एसपी रजनेश सिंह ने जिले में थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है। वर्तमान में चर्चित थाना सरकंडा के थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग को लाइन अटैच करने के बाद अब निलेश पांडेय को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं कोतवाली थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू को सिविल लाइन का थाना प्रभारी बना दिया गया है।

जारी आदेश के मुताबिक टीआई रजनीश सिंह को रक्षित केंद्र से सिरगिट्टी थाना प्रभारी, टीआई विजय चौधरी को सिरगिट्टी से एसीसीयू, टीआई विवेक पांडेय को थाना कोतवाली, टीआई गोपाल सतपथी को सीपत, टीआई उमेश साहू को यातायात थाना की जवाबदारी सौंपी गई है।

Related Articles

Back to top button