छत्तीसगढ

बम की सूचना पर रायपुर एयरपोर्ट में नागपुर कोलकाता फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

छत्तीसगढ़ उजाला रायपुर

 

छत्तीसगढ़ की राजधानी में आज एक बड़ी घटना की चर्चा जोरों पर रही।एयरपोर्ट में राजधानी की पुलिस भी जांच में शामिल हुई।फ्लाइट में बम की अफवाह की घटना आज कल बार बार सुनने में आने लगी है।रायपुर में करीब एक घंटे पहले नागपुर-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट की रूट डायवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। बम की सूचना पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग। Flight no 6E812, total 187 passengers + 06 cru members. सीआईएसएफ और रायपुर पुलिस की टीम एयरक्राफ्ट की जांच कर रहे है।

इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ उजाला की टीम ने रायपुर पुलिस अधीक्षक से चर्चा की जिसमे उनका कहना था कि बम की सूचना पर आज एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।हम उसकी जांच करवा रहे है।राजधानी की पुलिस हर तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार है।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button