देश

*लंदन में छत्तीसगढ़ियों ने मनाया राज्य स्थापना दिवस….लंदन उच्चायोग विक्रम जी सहित समन्वय मंत्री दीपक चौधरी भी हुए शामिल….*

*लंदन में छत्तीसगढ़ियों ने मनाया राज्य स्थापना दिवस….लंदन उच्चायोग विक्रम जी सहित समन्वय मंत्री दीपक चौधरी भी हुए शामिल….*

छत्तीसगढ़ के निवासी जहाँ भी रहे वहाँ के रहवासी भी उनके साथ रंग जाते है।छत्तीसगढ़ के काफी लोग आज विदेश में रहकर भी अपने राज्य के स्थापना दिवस को बड़े जोरशोर से मनाते आ रहे है।नाचा संस्था इस दिन को बड़े ही यादगार रूप से मनाते आ रहा है।जिसमे काफी संख्या में विदेशी भी सम्मिलित होते है।संस्था के अरविंद साहू ने छत्तीसगढ़ उजाला को बताया कि आज का दिन हम सभी छत्तीसगढ़ वालो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है।

यह कहते हुए खुशी हो रही है कि नाचा यूके ने भारतीय उच्चायोग, इंडिया हाउस, लंदन में राज्य स्थापना दिवस के लिए छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व सुंदर लोक नृत्य और स्थानीय व्यंजन बारा के साथ छत्तीसगढ़ की चटनी के साथ 10 अन्य राज्यों के साथ विशाल दर्शकों और उच्चायोग श्री विक्रम दोराईस्वामी के साथ समन्वय मंत्री श्री दीपक चौधरी भी उपस्थित थे।

यूनाइटेड किंगडम में छत्तीसगढ़ की संस्कृति को फैलाने के लिए उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए पियाली बसु और उनकी प्रदर्शन टीमों का अच्छा प्रयास था। कविता गुप्ता, श्रद्धा हेमनानी बल्लाल और नाचा यूके के अध्यक्ष अरविंद साहू ने सभी छत्तीसगढ़ वासियो को राज्य स्थापना दिवस हार्दिक बधाई भी दी।कार्यक्रम में उपस्थित मेहमानों ने नाचा के सभी सदस्यों बहुत-बहुत धन्यवाद प्रेषित किया।नाचा के अरविंद साहू ने कहा कि आज के इस अद्भुत आयोजन के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद।हम सभी का यही प्रयास रहता है कि हम अपने राज्य अपनी मिट्टी को भूल नही सकते।हजारो किलोमीटर दूर रहकर भी हम हर आयोजन को बहुत अच्छे से मनाने का प्रयास करते है।

लंदन में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम के लिए सभी लोग अलग अलग परिवेश में नजर आए।कार्यक्रम में आये सभी लोगो ने स्थापना दिवस पर एक दूसरे को बधाई भी दी।एक बड़े आयोजन पर लोगो ने छत्तीसगढ़ के कई व्यंजनों का स्वाद भी चखा।इस आयोजन के लिए अतिथियों ने नाचा को शुभकामनाएं व बधाई दी।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button