मध्यप्रदेशराज्य

 प्रेमिका की शादी  कहीं और हुई……सनकी प्रेमी ने मासूम भाई को मार डाला 

ग्वालियर । ग्वालियर शहर में एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की शादी कहीं और होने पर उसके 12 साल के मासूम भाई की हत्या कर दी। मासूम हेमू राजपूत आरोपी शुभम कुशवाहा के साथ सावन का मेला देखने गया था। गुप्तेश्वर पहाड़ी पर आरोपी ने पत्थर पटककर मासूम की जान ले ली और शव को वहीं दबा दिया।
12 साल के मासूम को मेला देखने जाना था, इसपर मां ने बच्चे का मन रखने के लिए एक ऑटो में बैठाकर गोल पहाड़िया के पास गुप्तेश्वर मेला देखने के लिए भेज दिया। इस दौरान मासूम हेमू को पहले से पहचानने वाला आरोपी शुभम मिल गया। शाम तक मां यही समझती रही कि उसका मासूम बेटा मेला देखकर आ जाएगा, लेकिन जब रात होने पर वह नहीं लौटा, तब बच्चे की मां ने थाने में रिपोर्ट लिखाई। शिकायत आने के बाद पुलिस ने तुरंत बच्चे को ढूंढने की कोशिश की। देर रात तक गुप्तेश्वर पहाड़ी इलाके में पुलिस को बच्चे का शव पत्थर के नीचे दबा हुआ मिला। 
पुलिस ने जब मासूम की मां से किसी पर शक की बात पूछी, तब मां ने अपने पुराने पड़ोसी शिवम कुशवाह का नाम बताया। पुलिस ने शिवम को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की, तब आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी शिवम मासूम की बड़ी बहन से प्रेम करता था और शादी करना चाहता था, लेकिन लगभग 5 महीने पहले मासूम की मां ने अपनी बेटी की शादी शिवम से न करते हुए मुरैना में कर दी। इसका बदला लेने के लिए आरोपी शिवम ने अपने साथी अमन गोस्वामी के साथ मिलकर मासूम की हत्या कर शव को पत्थर से दबा दिया।
हालांकि, आरोपी शिवम शादी के बाद भी मासूम हेमू के घर आता था और पारिवारिक संबंध बना चुका था, क्योंकि आरोपी और फरियादी कमलेश पहले पड़ोस में रहते थे। वहीं से उसकी दोस्ती फरियादी कमलेश की बेटी से हो गई थी। 

News Desk

Related Articles

Back to top button