राज्य

बीजापुर कलेक्टर के साथ भाजपा नेता अजय सिंह के बीच तीखी नोक जोक बहस का ऑडियो वायरल।

Breaking bijapur news•

 

बीजापुर:- भाजपा नेता अजय सिंह का ऑडियो बना बीजापुर में चर्चा का विषय।

बीजापुर कलेक्टर के साथ भाजपा नेता अजय सिंह के बीच तीखी नोक जोक बहस का ऑडियो वायरल।

छत्तीसगढ़ को सत्ता में भाजपा को आये ज्यादा समय नहीं हुआ है पर सत्ता के नशे की कहानी कही न कहि सुनने में आने लगी है.बस्तर क्षेत्र के बीजापुर जिले में भाजपा के एक नेता व कलेक्टर के विवाद का ऑडियो चर्चा में बना हुआ है.इसमें कलेक्टर अनुराग पांडे को हटाने की बात बड़ी दमदारी से भाजपा के नेता अजय सिंह करते हुए सुनाई दे रहे है.इस ऑडियो की सच्चाई को लेकर हमारी टीम ने कलेक्टर व भाजपा नेता से सम्पर्क करने की कोशिश भी की पर इनसे हमारा सम्पर्क नहीं हो पाया.

भाजपा नेता ऑडियो में कलेक्टर को चार दिनों में निपटाने की कर रहे बात। कलेक्टर को बता रहे है नौकर। वायरल ऑडियो में कलेक्टर को अजय सिंह कर रहे धमकाने की कोशिश।सुशासन की सत्ता में यह सब क्या हो रहा है.माननीय मुख्यमंत्री जी ऐसे मामलो को आप संज्ञान में ले.सत्ता के नशे में नए नवेले नेताओ की वजह से पार्टी व सरकार की किरकिरी ही होगी.अब इस मामले में क्या होगा यह देखना बाकि है.

बस्तर में भाजपा नेता की वायरल ऑडियो बना चर्चा का विषय।पार्टी के लोगो का कहना है की इस मामले की शिकायत पार्टी के बड़े नेताओ को भी की जा चुकी है.अब संगठन के बड़े नेता इस मामले में क्या करते है यह देखना बाकि है.

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button