मध्यप्रदेशराज्य

अपने अद्भुत शौर्य से मातृभूमि की रक्षा करने वाले वीरों को सलाम- मंत्री सिंह

भोपाल : स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि भारतीय सेना का गौरवशाली इतिहास रहा है। अनेको बार देश की सेना ने युद्ध में विजय प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि कारगिल में जिस शौर्य एवं पराक्रम से हमारे वीरों ने विजय प्राप्त की, वह इतिहास में स्वर्ण अक्षर में अंकित है। शिक्षा मंत्री सिंह आज नरसिंहपुर जिले के गाडरवाडा में कारगिल विजय दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर स्कूल के छात्रों एवं युवाओं की मैराथन दौड़ आयोजित की गई, जो शहर की मुख्य चौराहों से होते हुए महावीर भवन पहुँची। स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह ने वीर सैनिकों का स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि मैं मातृभूमि की रक्षा करने वाले वीर शहीदों को नमन करता हूँ। कार्यक्रम आयोजन रोटरी क्लब द्वारा किया गया था। कार्यक्रम को गाडरवाडा नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा और रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने भी संबोधित किया।

News Desk

Related Articles

Back to top button