आज अमरवाड़ा जाएंगे CM मोहन, जन आभार रैली में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज 16 जुलाई को अमरवाड़ा जाएंगे।वे उपचुनाव में जीत के लिए अमरवाड़ा की जनता का आभार करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव दोपहर 12 अमरवाड़ा के ग्राम सकरवाड़ा पहुंचेंगे। सकरवाडा से अमरवाड़ा तक जन आभार रैली करेंगे। दोपहर 1.30 बजे होटल तुलसा में वीसी द्वारा छिंदवाड़ा पांढुर्णा बालाघाट और सिवनी के उद्योगपतियों से संवाद करेंगे। इसके बाद सीएम दोपहर 2.20 बजे कृषि उपज मंडी प्रांगण में जनसभा करेंगे। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण और विभिन्न विकास कार्य का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सीएम हितग्राहियों को हितलाभ वितरण करेंगे। दोपहर 3.30 बजे छिंदवाड़ा से भोपाल आगमन होगा। सीएम मोहन के साथ वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
तीर्थ दर्शन योजना में अब प्रदेश के तीर्थ भी होंगे शामिल
तीर्थ दर्शन योजना में अब प्रदेश के तीर्थ भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग को इसके निर्देश दिए है। सीएम धार्मिक स्थलों का अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है। रिपोर्ट के आधार पर कार्य योजना बनाई जाएगी।




