राज्य

बस दुर्घटना : मोतिहारी के एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 2 घायल 

मोतिहारी । आगरा-दिल्ली एक्सप्रेस पर हुई नमस्ते बिहार बस दुर्घटना में मोतिहारी के एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गयी व 2 लोग घायल हैं। सभी फेनहारा थाना इलाके के फेनहारा पूर्वी के रहनेवाले हैं। ये सबीर मास्टर के परिवार के थे। मरने वाले सभी लोग मेरठ में मजदूरी करते थे। इन्होंने कल दोपहर 1 बजे के करीब शिवहर से चली बस पकड़ी थी। 
बताया जा रहा है कि सभी लोगों ने पहले ट्रेन का टिकट कटाने की भी कोशिश की थी लेकिन वो नहीं मिला। इस हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार के अन्य लोग घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। फेनहारा में फिलहाल गम का माहौल है। मरनेवालों की पहचान इलियास (35), उसकी पत्नी कमरूनेशा (30), अशफाक (45), उसकी पत्नी मुनचुन खातून (38), इनके 2 बच्चे गुलनाज (13) और सोहैल (3) के तौर पर हुई है। अशफाक के 2 बेटे दिलशाद और साहिल घायल हैं। इलियास और अशफाक सगे भाई थे।

News Desk

Related Articles

Back to top button