मध्यप्रदेशराज्य

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के चेकपोस्ट बंद करने के फैसले का एआईएमटीसी ने किया स्वागत

पांडिचेरी में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की बैठक

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के चेकपोस्ट बंद करने के निर्णय का ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस एआईएमटीसी ने स्वागत किया है। एआईएमटीसी की पांडुचेरी में हुई बैठक में ट्रांसपोटर्स ने डॉ यादव के निर्णय की सराहना की और इसे ऐतिहासिक बताया।  

मुख्यमंत्री के चेकपोस्ट बंद करने के फैसले को बताया ऐतिहासिक


बैठक में मौजूद ट्रांसपोटरों ने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास में डॉ. मोहन यादव का मध्यप्रदेश में चेक पोस्ट नाके बंद करने का निर्णय मील का पत्थर साबित होगा। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमृत लाल मदान और एआईएमटीसी  नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाल मलकीत सिंह ने मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों में परिवहन विभाग की चेक पोस्ट व्यवस्था को बंद करने के निर्णय पर धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का यह ऐतिहासिक निर्णय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के सपने को पूरा करता है। इस ऐतिसाहिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का ऋणि है।

अमृत लाल मदान,राष्ट्रीय अध्यक्ष एआईएमटीसी

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 1 जुलाई 2024 को घोषणा की थी कि प्रदेशभर में चल रहे परिवहन चेक पोस्ट नाकों को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है और उनके स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था लागू की जाती है।

News Desk

Related Articles

Back to top button