छत्तीसगढछत्तीसगढ जनसंपर्कराज्य
छत्तीसगढ़: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आईईडी ब्लास्ट में शहीद कमलेश साहू को दी श्रद्धांजलि, परिवार से की मुलाकात
छत्तीसगढ़ उजाला संपर्क:- 8909144444

शक्ति (छत्तीसगढ़ उजाला)। नारायणपुर के आमदई माइंस की सुरक्षा में तैनात जवान कमलेश साहू के बलिदान के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने श्रद्धांजलि दी। साहू सक्ती जिले के हसौद के रहने वाले थे। जो 13 दिसंबर को आईईडी ब्लास्ट में शहीद हो गए थे।
शहीद कमलेश साहू को श्रद्धांजलि देने और उनके परिजनों से मुलाकात करने छत्तीसगढ़ राज्य के डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंचे। शहीद कमलेश साहू के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। नारायणपुर के अमदाई खदान के तरफ सर्चिंग के लिए जवान गए हुए थे। तभी नक्सलियों ने रास्ते में आईईडी बम बिछा कर रखा था। आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से सीएएफ 9वीं बीएन का जवान कमलेश साहू शहीद हो गया। आज हसौद गृह ग्राम में अंतिम संस्कार किया गया।