मध्यप्रदेशराज्य

आज शहर में निकलेगी महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा

श्री गौर राधा-मदन-गोपाल मंदिर भोपाल में जगन्नाथ महोत्सव
फूल बंगले में विराजमान हुए महाप्रभु, रथयात्रा से पहले हुई विशेष पूजा-पाठ

भोपाल । महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निकाली जाएगी। शांति नगर स्थित श्री गौर राधा मदन गोपाल मंदिर से भी यात्रा निकाली जाना है, इसकी तैयारी अंतिम चरण में हैं। मंदिर में शनिवार से विभिन्न आयोजन शुरू हो गए हैं। शाम 7:30 बजे महाप्रभु फूल बंगले में विराजमान हुए। वृंदावन से गुलाबी गुलाब और अन्य प्रजाति के फूल लेकर आए माली (फूल बंगला सजाने वाले) फूल बंगला तैयार किया गया है।
फूल बंगला में 150 किलो फूल लगाए गए हैं। विशेष शृंगार के बाद भगवान फूल बंगला में विराजमान हुए और फिर पाठ-पूजा का सिलसिला प्रारंभ हुआ, जो देर रात तक चला। श्री कृष्ण संकीर्तन के साथ भजन भी किए जाएंगे। रविवार सुबह भगवान की बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलभद्र के साथ विशेष पूजा की जाएगी और दोपहर एक बजे भगवान रथ पर सवार होकर श्रद्धालुओं को दर्शन देने के लिए निकलेंगे।

इन इलाकों से निकलेगी यात्रा
उन्होंने बताया कि रथयात्रा रविवार को मध्याह्न आरती के बाद दोपहर एक बजे मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, घोड़ा नक्कास, मंगलवारा, इतवारा, चौक बाजार, लखेरापुरा, भवानी चौक सोमवारा, बाल विहार, भोपाल टॉकीज होती हुई वापस मंदिर पहुंचेगी। रथ में महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलभद्र विराजमान होंगे। यात्रा लौटने पर मंदिर में महाप्रभु की पूजा की जाएगी। यात्रा में ब्रास बैंड, ढोल-ताशे, धर्म ध्वज, कीर्तन मंडली शामिल रहेंगी।

सांसद, मंत्री और महापौर खींचेंगे रथ
फूलों से सुसज्जित रथ में महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा, भाई बलदेव के विग्रह विराजमान होंगे। भोपाल के सांसद आलोक शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, राज्यमंत्री कृष्णा गौर और महापौर मालती राय सहित बड़ी संख्या में शामिल होने वाले भक्त अपने हाथों से रथ को खींचकर यात्रा प्रारंभ करेंगे।

News Desk

Related Articles

Back to top button