मध्यप्रदेशराज्य

अब तक नहीं हुई पुलिस पर हमला करने वालों की पहचान

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे रायसेन के औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। दो सप्ताह पहले पुलिस जवान पर हुए हमले का अभी तक कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है। औद्योगिक नगरी की पुलिस अपने ही साथी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों का दो सप्ताह बीतने के बाद भी सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला है कि हमला करने वाले आरोपी आसपास के क्षेत्र के न होकर बाहर के हैं। अधिकारी आरक्षक पर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश करने की बात कह रहे हैं। अधिकारी तो अपराधियों का क्लू मिलने का दावा भी कर रहे हैं।थाना मंडीदीप के आरक्षक सुरेंद्र धवन पर नौ जून की रात लगभग तीन बजे हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ने में दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस नाकाम रही है। हालांकि, इस दौरान मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, सतलापुर, नूरगंज पुलिस टीमों ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। 150 से अधिक कैमरे तो बंद पाए गए। नतीजा कुछ नहीं निकला। आरोपियों को ढूंढना तो दूर पुलिस अभी तक आरोपियों का सुराग भी नहीं लगा पाई है।

News Desk

Related Articles

Back to top button