राज्य

हरियाणा : नर्सरी में जोरदार धमाके के साथ गिरी आसमानी बिजली

हिसार के मटका चौक के पास बनी एक नर्सरी में आज सुबह जोरदार धमाके के साथ आसमानी बिजली गिरी। बिजली के गिरने से वहां लगे एक पेड़ में आग लग गई और वह जलने लगा। मौके पर मौजूद नर्सरी के कर्मचारियों ने आज को बुझाया। बिजली के गिरने से नर्सरी के काफी पौधों को नुकसान पहुंचा है। आज सुबह करीब 10:00 बजे अचानक जोर से धमाका हुआ। जोर का धमाका सुनकर लोग भी हैरान हो गए। लोगों ने जब मालूम किया तो पता चला कि मटका चौक के पास बनी नर्सरी में बिजली गिरने से यह धमाका हुआ है। वही नर्सरी में बिजली गिरने से वहां लगे एक दो पेड़ों में आग लग गई। आग को देखकर वहां मौजूद कर्मचारियों ने पानी डालकर आग को बुझाया।

News Desk

Related Articles

Back to top button