छत्तीसगढरायपुर

सड़क हादसा; तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रक चालक की हुई मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे ट्रक चालक को टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रहा था, तभी शनिवार की सुबह कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के बोरगांव ढाबा के पास अपनी ट्रक को किनारे खड़ा करके सड़क को पार कर रहा था कि अचानक रायपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ट्रक चालक को अपने चपेट में ले लिया। ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी लगते ही फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड में मृतक का नाम दीनानाथ जिला हैदराबाद पाया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच करने के साथ ही अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

News Desk

Related Articles

Back to top button