मध्यप्रदेशराज्य

इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सांसद शंकर लालवानी ने बच्‍चों के साथ किया योग

देशभर के साथ ही मध्‍य प्रदेश में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इंदौर जिले में भी दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय, विकासखंड और पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम बड़ा गणपति स्थित शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया । इसमें शाम‍िल होने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे । मंत्री विजयवर्गीय और सांसद शंकर लालवानी ने जनप्रत‍िन‍िध‍ियों, गणमान्‍य नागरिकों और बच्‍चों के साथ योग किया। उनकी मौजूदगी में यहां योग दिवस मनाया गया। यहां जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और स्कूल के बच्चों ने योगाभ्यास गया। शहर के नेहरू स्‍टेडियम में भी सामूहि‍क योगाभ्‍यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इंदौर जिले में भी आज दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिले के सभी विकासखंड और पंचायत स्तर पर योग के कार्यक्रम आयोजित होंगे। शहर के अभय प्रशाल में भी सामू‍हिक योगाभ्‍यास कार्यक्रम आयो‍ज‍ित क‍िया गया।
 

लंदन, रूस और मुंबई की योग प्रशिक्षक ने बताई योग की महत्‍ता

योग दिवस पर शुक्रवार सुबह लंदन,रूस और मुंबई की योग प्रशिक्षकाओ ने रेसकोर्स रोड स्थित अभय खेल प्रशाल पर सनातनी योग की महत्ता बताई। इस मौके पर करीब 2 हजार लोगों ने कपालभांति और ताड़ासन जैसे कई प्रणायाम और आसान किए। उन्होंने कहा कि योग भारत का दुनिया को दिया अनमोल उपहार है। इस मौके पर देशभक्ति के गीत भी गाए गए। शहर का सबसे वृहद योग शिविरों में शामिल इस शिविर में पहली बार ‘ कौन बनेगा चमेलीदेवी प्लेंक पोज स्टार ’ स्पर्धा भी हुई। इसके पूर्व बीएसएफ, पीटीएस, विभिन्न काॅलेजों के अलावा चमेलीदेवी योग केन्द्र के शहर में वर्तमान में चल रहे केन्द्रों के करीब 2 हजार साधक ने लंदन की योग प्रशिक्षक चार्लोट बॉटमली, मुंबई की चांदनी नाथानी एवं रूस से आई आईना गारनूशेनकोवा की विशेष उपस्थिति में योगाभ्यास किया।

 

News Desk

Related Articles

Back to top button