प्रेम प्रसंग के चलते एक ही रात दो महिलाओं की मौत, पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ रह रही महिला की फांसी पर लटकी मिली लाश,
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। पति और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ रह रही महिला की लाश फांसी पर लटकी मिली है। इसकी सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। पुलिस ने महिला के पति और मायके वालों को घटना की सूचना दी है। उनकी मौजूदगी में शव का पंचनामा पीएम कराया जाएगा। पूरा मामला मुंगेली जिले के जरहागांव क्षेत्र अंतर्गत बरेला गांव का है।
कवर्धा जिले के कुकदुर निवासी राधिका गोंड़ की शादी टीकाराम गोंड से हुई थी। उसका पति आए दिन शराब पीकर मारपीट करता था। पति की हरकतों से तंग आकर महिला अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर घर से भाग गई। इसी दौरान उसकी मुलाकात कवर्धा बस स्टैंड में बस के हेल्पर गुरुदत्त चौबे से हुई। वहां कुछ दिन साथ रहने के बाद गुरुदत्त राधिका को लेकर बरेला के पास सेमरचुवा स्थित फ्लाई एस ब्रिक्स में काम करने के लिए आ गया।
यहां पर राधिका और गुरुदत्त साथ रहकर चौकीदारी करते थे। शनिवार की सुबह राधिका की लाश किराए के मकान में फांसी पर लटकी मिली है। गुरुदत्त ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है। घटना की जानकारी राधिका के मायके वालों को दी गई है। साथ ही उसके पति को भी इस संबंध में सूचना दी गई है। राधिका के मायके वालों के आने के बाद शव का पंचनामा और पीएम कराया जाएगा। इधर पुलिस गुरुदत्त से पूछताछ कर घटना के कारणों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
शुक्रवार की रात प्रेम प्रसंग के चलते दो महिलाओं की मौत का मामला सामने आया है। तखतपुर के टिकरीपारा शीतला मंदिर के पास अपने गर्लफ्रेंड को दूसरे युवक के साथ घूमते देखकर प्रेमी ने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी। इधर मुंगेली जिले के बरेला सेमरचुवा रोड स्थित तालाब के पास दूसरी महिला की लाश फांसी पर लटकी मिली है। फिलहाल दोनों मामलों में पुलिस की जांच चल रही है।