बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। ओडिशा के युवक ने मोपका क्षेत्र में रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक दुबई भागने की तैयारी में था। इसकी सूचना पर मोपका पुलिस की टीम ने मुंबई के एयरपोर्ट में घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।
मोपका चौकी प्रभारी रामनरेश यादव ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली युवती ने दुष्कर्म की शिकायत की है। युवती ने बताया कि वह बेंगलुरु के निजी संस्थान में काम करती थी। इसी दौरान उसकी पहचान ओडिशा के गंजाम जिला अंतर्गत भांजा थाना क्षेत्र के बड़ापड़ा में रहने वाले रंजीता कुमार गौड़ा से हुई। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होती थी। युवक 2022 में बिलासपुर आया। यहां पर एक होटल में रूम लेकर उसने युवती से शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद दोनों आपस में मिलते रहे। बाद में वह शादी के लिए टालमटोल करने लगा। इस पर युवती उसके घर ओडिशा चली गई। वहां पर युवक के स्वजन ने शादी करने से इन्कार करते हुए युवती को भगा दिया। युवती ने शहर आकर मोपका चौकी में घटना की शिकायत की। इस पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच पता चला कि आरोपित दुबई भागने वाला है। मोपका पुलिस की टीम ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घेराबंदी कर आरोपित को पकड़ लिया। पुलिस की टीम आरोपित को लेकर शहर आई। यहां आरोपित को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।
दोस्त के वीडियो काल पर हुई थी पहचान
युवती ने बताया कि वह बेंगलुरु स्थित निजी संस्थान में काम करती थी। वहां ओडिशा के कई युवक और युवतियां भी काम करते थे। ओडिशा के एक युवक ने रंजीता को अपना आफिस दिखाने के लिए वीडियो काल किया था। इसी दौरान रंजीता ने युवती को देखकर उसके संबंध में पूछताछ की। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर लेकर बातचीत शुरू कर दी।