*मोबाइल खरीदने आई युवती ने दुकान संचालिका को बातों में उलझाकर दो मोबाइल लेकर हुई रफूचक्कर, फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही जांच*
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। तिफरा ओवरब्रिज के पास स्थित दुकान में मोबाइल खरीदने आई युवती ने दुकान संचालिका को बातों में उलझाकर दो मोबाइल लेकर भाग निकली। इधर दुकान की संचालिका को भनक तक नहीं लग सकी। उसके भागने के बाद दुकान संचालिका ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। तब पता चला कि सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया है। एक युवती स्कूटी को आन कर बाहर इंतजार कर रही थी। जैसे ही दूसरी युवती मोबाइल लेकर पहुंची, दोनों भाग निकलीं। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
तिफरा ओवरब्रिज के पास स्थित अजीज मोबाइल दुकान में गुरुवार 28 नवंबर की दोपहर एक युवती ने चालाकी से दो महंगे मोबाइल चुरा लिए। घटना तब हुई जब युवती मोबाइल खरीदने के बहाने दुकान में आई। उसने दुकान संचालिका शाहिदा परवीन से कुछ मोबाइल दिखाने को कहा। इसके बाद उसने मोबाइल के दो अलग-अलग माडल पसंद किए। युवती ने मोबाइल फाइनेंस कराने की बात कही और संचालक को फाइनेंस प्रक्रिया में उलझाए रखा। बातचीत के दौरान युवती ने संचालक का ध्यान भटकाया और मौका पाकर दोनों मोबाइल लेकर फरार हो गई। घटना इतनी तेजी से घटी कि संचालक को कुछ समझने का समय नहीं मिला। दुकान संचालक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए। इसमें युवतियों के फुटेज सामने आए हैं।
फुटेज के आधार पर पहचान की कोशिश
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस को अंदेशा है कि दोनों युवतियों ने पहले ही दुकान की रेकी की थी। इसके बाद उन्होंने दुकान को निशाना बनाया। जांच में पता चला है कि एक युवती मोबाइल लेने के नाम पर दुकान के अंदर गई थी। उसकी सहेली बाहर स्कूटी पर उसका इंतजार कर रही थी। इस दौरान बाहर खड़ी युवती ने स्कूटी चालू रखा था। मोबाइल लेकर आते ही दोनों भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है और उनकी पहचान की कोशश में जुटी हुई है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेहियों की पहचान की जा रही है। कुछ युवतियों के नाम सामने आए हैं। उनके गतिविधियों की तस्दीक की जा रही है। जल्द ही आरोपित युवतियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रजनीश सिंह, थाना प्रभारी, सिरगिट्टी