*परीक्षा में पास कराने के लिए छात्रा को पापी प्रोफेसर ने भेजा अश्लील मैसेज, रखता था बुरी नियत; पुलिस ने दबोचा*
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। परीक्षा पास करने के एवज में नर्सिंग कॉलेज के छात्रा के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने वाले प्रोफेसर को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि प्रोफेसर ने छात्रा को पास कराने के लिए संबंध बनाने के लिए कहा था। छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी अर्चना झा ने बताया कि सकरी स्थित नर्सिंग कॉलेज की छात्रा ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई थी, कि प्रार्थीया नेचर सिटी सकरी स्थित यह सीजी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में नियमित छात्रा है। इसी कॉलेज में आरोपी रवि कुमार गढ़ेवाल प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है, जो मेंटल सॉईकोलॉजी तथा नर्सिंग विषय पढाता है। घटना दिनांक 20.02.2024 को प्रोफेसर रवि कुमार गढेवाल अपने वाट्सएप से प्रार्थीया के वाट्सएप चैटिंग (मैसेज) कर परीक्षा में पास होने के लिये एक विषय का 25,000/- रूपये लगना, पैसे को आरोपी के द्वारा पे करना, जिसके एवज में साथ में सोने (हमबिस्तर) होने अश्लील मैसेज भेजा गया है। प्रार्थीया की सहेली भी इसी कॉलेज की पूर्व छात्रा है। आरोपी रवि कुमार गढ़ेवाल के द्वारा प्रार्थीया की सहेली के मोबाईल नंबर पर भी इसी प्रकार का अश्लील मैसेज किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया एवं उनके कब्जे से घटना में उपयोग मोबाईल एवं वाट्स एप चैटिंग स्क्रीनशॉट प्रिंट को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर, इस मामले में छात्रा के शिकायत के आधार पर सकरी पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ छेड़खानी का जुर्म दर्ज कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।