दम्पति ने पहले सड़क पर कब्जा करते हुए शौचालय बना लिया, महिला बोली, प्रकरण वापस लो वरना दुष्कर्म के केस में फंसा दूंगी…
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। बिल्हा क्षेत्र में रहने वाले पोस्टमैन ने अपने पड़ोसी के खिलाफ थाने में शिकायत की है। शिकायत के मुताबिक, पड़ोस में रहने वाले दम्पति ने पहले सड़क पर कब्जा करते हुए शौचालय बना लिया और जब उन्होंने उसे तुड़वाने के लिए तहसील कार्यालय में प्रकरण दर्ज कराया तो पड़ोसी महिला ने उसे रेप केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर लिया है।
बिल्हा के दगौरी में रहने वाले रमेश कौशिक (50) बिल्हा उप डाकघर में पोस्टमैन हैं। उन्होंने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि, उनके घर के पहले पुन्नीराम कौशिक का घर है। पुन्नीराम ने 13 फीट की सड़क पर शौचालय बनाकर रोड को पांच फीट का कर दिया है। उसे तुड़वाने के लिए उन्होंने तहसील न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराया है, जो अभी लंबित है।
20 जुलाई की शाम वे काम से घर लौटे, तभी पड़ोसी पुन्नीराम की पत्नी कुमारी बाई कौशिक पहुंची और उन्हें धमकाते हुए कहने लगी कि उसे वह रेप केस में फंसा देगी और उसकी हत्या कर देगी। किसी तरह यह विवाद शांत हुआ और वे थाने पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमैन की शिकायत के आधार पर महिला पर धारा 296, 351 (2) के तहत केस दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।